कांग्रेस की महंगाई व बेरोजगारी पर निकली पद यात्रा में जुटी भारी भीड़ ,महादेवा मंदिर को खुलवाने को लेकर भी दिया पत्र। बाराबंकी–कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए महाकालेश्वर मंदिर खुल सकता है तो लोधेश्वर मंदिर क्यों बंद किया गया महादेवा में अव्यवस्थाओं की जिम्मेदार भाजपा सरकार व प्रशासन है उक्त बातें पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व रामनगर के जनप्रिय नेता ज्ञानेश शुक्ला ने कहीं बता दें कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर बढ़ी हुई मंहगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन एस डी एम को ज्ञापन सौपा।केंद्र एंव प्रदेश सरकार को जन विरोधी करार देते हुए जमकर भडास निकाली।मालुम हो कि पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा और उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बहराइच जनपद के प्रभारी ज्ञानेश शुक्ला वर्तमान जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन वह पूर्व जिला अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा की अगुवाई मे महंगाई के विरोध मे रैली निकालकर नारेबाजी करते हुये काग्रेसियो ने एस डी एम राजीव कुमार शुक्ल को महादेवा मंदिर खुलवाने को लेकर पत्र सौपा।काग्रेसी नेताओ का कहना था कि लोग परेशान हैं डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे किसान परेशान हैं खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है ।सरसो का तेल मंहगा है।फ्री सिलेंडर बांटे गये मगर मंहगाई के दौर मे उन्हें भरवा पाना मुश्किल है।पूर्व विधायक राज लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि समाज का हर वर्ग परेशान भाजपा सरकार मे नौजवान किसान सब तबाह है।युवाओं को रोजी रोजगार से जोड़ने के बजाय यह सरकार नौकरियां छीन रही हैं।आउटसोर्सिंग पर भर्तियां करती है ताकि उन्हें हटाने में आसानी रहे।क्षेत्र की एक मात्र चीनी मिल बुढ़वल बन्द है।कोई उद्योग धंधे क्षेत्र में नही लग सके। छुट्टा जानवर फसलों को नष्ट कर रहे हैं किसान दिनभर खेतों में काम करता है रात में उसे फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिये जागना पड़ता है डीजल इतना महंगा हो गया है खेती कर पाना संभव नहीं है होने वाले 2022 के चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।जिलाध्यक्ष मो मोहसिन व पूर्व जिलाध्यक्ष अमर नाथ मिश्र ने कहा कि सरकार भावनाओ को भड़काकर वोट हासिल करती है लेकिन बुनियादी सुविधाओं को नजरअंदाज करती है।कोरोना काल मे ऑक्सीजन के अभाव में जिनके परिजन मरे उनके घर वाले सरकार को माफ नही करेंगे।राहुल व प्रियंका जनहित के मुद्दों पर अवाम के लिये सरकार से लड रहे हैं।तहसील में प्रदर्शन से पूर्व कांग्रेसियों ने रामनगर चौराहे से जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये तहसील पहुंचे और यहां प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश वर्मा जिला सचिव संजीव मिश्रा दुर्गेश दीक्षित रामनगर ब्लॉक अध्यक्ष संतोष रावत सूरतगंज ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग भूपेंद्र वर्मा गौरी यादव राम सागर यादव शोएब अंसारी धनंजय सिंह भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।